
Film on Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’
इंदौर। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने एक नया मोड़ लिया है। राजा के परिवार ने इस सनसनीखेज मामले को फिल्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ होगा, जो राजा के जीवन और उनकी हत्या की रहस्यमयी कहानी को दर्शाएगी।राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम के साथ बातचीत पूरी हो चुकी है। फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें राजा की शादी से लेकर शिलांग में उनकी हत्या तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी।परिवार का कहना है कि यह फिल्म न केवल राजा की कहानी बयां करेगी, बल्कि उनकी हत्या की साजिश को उजागर कर न्याय दिलाने की दिशा में भी एक कदम होगा।
*न्याय और जागरूकता का माध्यम होगी फिल्म*
विपिन रघुवंशी का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि राजा को न्याय दिलाने और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास है। परिवार का मानना है कि राजा की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जिसका सच सबके सामने आना चाहिए। यह कहानी न केवल इंदौर तक सीमित रहेगी, बल्कि पूरे देश में देखी जाएगी। परिवार को उम्मीद है कि ‘हनीमून इन शिलांग’ राजा के साथ हुए अन्याय को उजागर कर समाज में बदलाव लाएगी।
Raja’s Family Demands Narco Test : सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग, राजा का परिवार सुप्रीम कोर्ट तक जाएगा, 3 वकील हायर किए!
*क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?*
11 मई 2025 को इंदौर में राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय के चेरापूंजी (सोहरा) गए थे। 20 मई को वहां पहुंचने के बाद 23 मई को दोनों नोंग्रियाट होमस्टे से गायब हो गए। 2 जून 2025 को सोहरा की एक गहरी खाई में राजा का शव मिला, और पोस्टमॉर्टम से हत्या की पुष्टि हुई। मेघालय पुलिस ने जांच के बाद सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया। सोनम ने अपने साथियों राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। सभी आरोपी वर्तमान में शिलांग जेल में बंद हैं।





