Film Review: द यूपी फाइल्स- यूपी की फाइलों का एक पन्ना 

2628

Film Review: द यूपी फाइल्स- यूपी की फाइलों का एक पन्ना 

इस शुक्रवार को लगी ‘द यूपी फाइल्स’ कहने को तो पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है, लेकिन इसमें राजनीति कम और पुरानी सरकारों की आलोचना ही दिखाई गई है. इस फिल्म से न तो योगी आदित्यनाथ की छवि चमकती है, न यूपी की। फिल्म ‘योगी आदित्यनाथ’ पर नहीं, ‘सीएम आदित्यनाथ’ की स्तुति लगती है. फिल्म का नाम होना था – योगी सरकार की जय जयकार !

इसमें अयोध्या, राम मंदिर, कावड़ यात्रा, नरेंद्र मोदी, हाईकमान, प्रदेश की भीतरी राजनीति आदि तो है ही नहीं, योगी के बुलडोज़र राज्य का जिक्र की केवल दिखावे के लिए है। योगी का मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है, तो फिल्म में योगी बने मनोज जोशी का नाम अभय सिंह है। हिन्दीभाषी यूपी के सीएम के मराठी उच्चारण अटपटे लगते हैं।  ऐसा लगता है कि निर्देशक को मुख्यमंत्री सचिवालय, पुलिस तंत्र और ब्यूरोक्रेसी का काम करने  का तरीका मालूम ही नहीं  है। फिल्म में  ब्यूरोक्रेट्स कॉमेडियन हैं और डीजीपी किसी इन्स्पेक्टर की तरह। सीएम पुलिस प्रमुख से अबे-तुबे की भाषा बोलता है। फिल्म में उत्तरप्रदेश के बारे में कोई गहरी बात नहीं है। सिवाय इसके कि योगी जी विधायकों के चुने हुए नहीं, हाईकमान के आदेश से बनने वाले मुख्यमंत्री हैं।

IMG 20240727 WA0015

फिल्म देखो तो लगेगा कि योगी के आने के बाद यूपी में राम-राज्य आ गया है। कानून व्यवस्था सौ प्रतिशत पटरी पर हैं।  क्राइम ख़त्म हो चुके हैं, रेप और मर्डर की वारदातें  नहीं होतीं, क्योंकि यह काम तो एक वर्ग विशेष ही करता था और अब वह कंट्रोल में है। सीएम बार-बार कहते हैं – न गीता से न कुरान से, देश चलेगा केवल संविधान से। बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान की कदर, न एक इंच इधर, न एक इंच उधर। लेकिन खुद सीएम एक महिला  इंस्पेक्टर को सीधे राज्य महिला अपराध कंट्रोल का प्रमुख बना देते हैं – जो यह कहती है कि मैं पहले एक्शन लेती हूँ, फिर इन्वेस्टिगेशन करती हूँ।

फिल्म में सीएम का सिर्फ यही अंदाज़ देखने को मिलता है – मां कसम, बदला लूंगा, एक एक को देख लूंगा और पूरे घर के बदल डालूंगा। केवल विरोधी नेताओ और धर्म विशेष के गुंडों को निपटाऊंगा। आपदा प्रबंधन और कुम्भ आयोजन के घोटालों पर यूपी की विधान परिषद में हंगामे होते रहे हैं, उनका इशारा  तक नहीं है। फिल्म में मनोज जोशी अलावा मंजरी फडनीस, मिलिंद गुनाजी, अमन वर्मा, शाहबाज खान, अली असगर, वैभव माथुर, अवतार गिल आदि हैं। गाने जबरन डाले हैं।  लगता है कि निर्देशक पर दबाव था कि योगी के सीएम रहते हुए फिल्म रिलीज़ हो जाए !

यह यूपी फाइल्स नहीं, किसी फ़ाइल का केवल एक पन्ना ही है। यह फिल्म दो घंटे की है फिर भी अझेलनीय है। देखने मत चले जाना !