Filmfare Awards 2025: ‘लापता लेडीज’ 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

295

Filmfare Awards 2025: ‘लापता लेडीज’ 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

 फिल्मफेयर के इतिहास में जो अब तक नहीं हुआ वो अब हो चुका है. फिल्मफेयर 2024 की श्रेष्ठ परफॉर्मेंसेज को बीते शनिवार सम्मानित किया गया. इस सेरेमनी में किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ने कमाल कर दिया और सारे रिकॉर्ड्स ही तोड़ डाले. आइये जानते हैं कि इस साल किसे क्या-क्या मिला.

 Filmfare Awards 2025 :11 अक्टूबर की शाम सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास रहा. 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आगाज हुआ. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान पहले ही हो चुका था. अब विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. में बेस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन बने. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया भट्ट को चुना गया. इतना ही नहीं, फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली जहां फिल्म ‘लापता लेडीज’ थी वहीं, ये सबसे ज्यादा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतने वाली भी फिल्म रही. इसे 21 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

Laapataa Ladies 1760235579472 1760235601402

आपको बता दें कि 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स को करण जौहर, शाहरुख खान और मनीष पॉल ने होस्ट किया था. शाहरुख खान ने 17 साल बाद इस इवेंट को होस्ट किया. इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की दौड़ में अभिषेक बच्चन ने तो बाजी मारी ही लेकिन उनके साथ एक्टर राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन ने भी बाजी मारी और अवॉर्ड अपने नाम किया. उनके अलावा एक्ट्रेस की बात करें तो इस साल आलिया भट्ट ने बाजी मारी और उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उनके अलावा प्रतिभा रांटा, छाया कादम और नितांशी गोयल को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए चुना गया. कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान, काजोल और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस की तगड़ी परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.

Filmfare Awards 2025 Winners List who become best actor actress which movie won know full list Filmfare Awards: कौन बना बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, किस फिल्म ने मारी बाजी? जानिए विनर्स की पूरी ...

लापता लेडीज की बात करें तो इस फिल्म ने इतिहास ही बदलकर रख दिया. इस फिल्म ने कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए और 6 साल पहले आई फिल्म गली बॉय के रिकॉर्ड्स की बराबरी कर ली. इस फिल्म ने भी कुल 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे. लापता लेडीज ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म, बेस्ट मेल और बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस की लिस्ट में बाजी मारी है.