Filmmaker Vikram Bhatt arrested: 30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

14

Filmmaker Vikram Bhatt arrested: 30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

Jaipur-Mumba: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के हाई प्रोफाइल मामले में मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला उदयपुर के प्रमुख चिकित्सक और इंदिरा आईवीएफ समूह के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया की शिकायत के बाद सामने आया था। डॉ मुर्डिया का आरोप है कि एक बायोपिक फिल्म के नाम पर भारी निवेश करवाया गया और फिर प्रोजेक्ट को पूरी तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। लंबे समय से जांच और पूछताछ की प्रक्रिया चल रही थी और इसी पृष्ठभूमि में राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भट्ट को रविवार रात उनके साले के घर से हिरासत में लिया। पुलिस अब बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने की तैयारी में है।

 

▪️डॉक्टर ने भारी निवेश कर लगाया ठगी का आरोप

▫️शिकायत के अनुसार विक्रम भट्ट ने डॉ मुर्डिया को उनकी दिवंगत पत्नी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया था। दावा किया गया था कि यह फिल्म बड़े स्तर का कारोबार कर सकती है और 200 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू ला सकती है। इसी विश्वास में डॉक्टर ने कथित रूप से 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रोजेक्ट में लगा दी।

FIR में यह भी दर्ज है कि निवेश बढ़ाने और प्रोजेक्ट को गंभीर दिखाने के लिए भट्ट ने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और बेटी को भी इस बायोपिक के पार्टनर के रूप में शामिल किया। श्वेतांबरी के नाम से कंपनी रजिस्टर्ड कराई गई और प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन न तो फिल्म की कोई ठोस शुरुआत हुई और न ही लगाए गए पैसे की वापसी की कोई प्रक्रिया शुरू की गई।

 

▪️संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी

▫️डॉ मुर्डिया की शिकायत के बाद उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट, श्वेतांबरी भट्ट और छह अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासभंग और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया।

रविवार देर रात राजस्थान और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने मुंबई में भट्ट के साले के घर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल उन्हें स्थानीय थाने में रखा गया है और सोमवार सुबह ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि उन्हें उदयपुर लाया जा सके।

 

▪️ विक्रम भट्ट ने कहा: FIR झूठी और मनगढंत

▫️गिरफ्तारी से कुछ समय पहले विक्रम भट्ट ने जारी बयान में इस पूरे मामले को झूठा और मनगढंत बताया था। उनका कहना था कि एफआईआर के आरोप वास्तविक घटनाओं से मेल नहीं खाते और शिकायतकर्ता ने जांच को भटकाने की कोशिश की है। भट्ट के अनुसार डॉक्टर ने विराट नामक फिल्म प्रोजेक्ट को बीच में ही रोक दिया था, जिसके कारण वित्तीय उलझनें उत्पन्न हुईं।

 

▪️आगे की जांच और संभावित कानूनी कार्रवाई

▫️उदयपुर पुलिस का कहना है कि मामले में लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं और पूरे लेनदेन, कॉन्ट्रैक्ट दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद भट्ट को उदयपुर लाकर औपचारिक पूछताछ शुरू की जाएगी। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य लोग भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

 

📍यह मामला फिल्म उद्योग में निवेश पारदर्शिता, कलाकारों पर निवेशकों के भरोसे और निजी संबंधों के व्यावसायिक उपयोग जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण उदाहरण बनकर सामने आया है।