Finance Department Issued Orders: MP में कर्मचारियों को माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर को- वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

279
Finance Department Issued Orders

Finance Department Issued Orders: MP में कर्मचारियों को माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर को- वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिए निर्देश के पालन में राज्य शासन वित्त विभाग ने आज आदेश जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली को देखते हुए माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जाए।

Also Read: Big Action of Forest Department: रोहित नगर से मिले वन्य प्राणी के अवयव, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 

वित्त विभाग के उप सचिव पी के श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने यह निर्णय भी लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों को भी अक्टूबर 2024 को देय राशि का भुगतान 28 अक्टूबर को कर दिया जाए।

Also Read: साँच कहै ता!: तुमको हमारी उमर क्यों लगि जाय!

राज्य शासन ने सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, स्वशासी निकायों आदि संस्थाओं को परामर्श दिया है कि वह अपनी संस्थाओं की वित्तीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त अनुसार कार्रवाई पर विचार कर सकते हैं।

Also Read: Collector Suspends RI: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबित