MP में 4 जिला सहकारी केंद्रीय बैकों की वित्तीय स्थित बदहाल, नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता

490

MP में 4 जिला सहकारी केंद्रीय बैकों की वित्तीय स्थित बदहाल, नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता

भोपाल: प्रदेश के चार जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने से यहां के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जबकि पांच बैकों में जुलाई 2025 के वेतन से महंगाई भत्ते का भुगतान देने शुरू किया गया है।

यह जानकारी सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने विधानसभा में विधायक बृज बिहारी पटैरिया के सवाल के लिखित जवाब में दी।

पटैरिया के सवाल पर मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में से 29 बैंकों में 1 जुलाई 2024 और 1 जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। जबकि सिवनी, ग्वालियर, गुना, मंदसौर एवं सीधी के बैकों के कर्मचारियों को जुलाई 2025 के वेतन से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। वहीं शिवपुरी, भिंड, मुरैना और होशंगाबाद के बैकों की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। शिवपुरी के बैंक में एक जनवरी 2023 के बाद से महंगाई भत्ते की कोई किस्त कर्मचारियों को स्वीकृत नहीं की गई।