Financial Strength Through Tourism Development : पर्यटन विकास से राजस्थान को वित्तीय मजबूती देने की कोशिश!

राज्य की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पर्यटन स्थलों के विकास पर जोर दिया!

392

Financial Strength Through Tourism Development : पर्यटन विकास से राजस्थान को वित्तीय मजबूती देने की कोशिश!

Jaipur : राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजस्थान को ‘आर्थिक उड़ान’ देने की तैयारी में है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी इस तैयारी में जुट गई। बेहतर पर्यटन के जरिए उन्होंने इस उड़ान की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने पहली बैठक में साफ कह दिया था कि बेहतर पर्यटन को मजबूत करने के लिए सारे विकल्प तैयार करने होंगे। उसी दिशा में काम भी हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग की कार्य योजनाओं और 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्थान को टूरिज्म में दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास गुणवत्तापूर्ण और आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा।

MP Cabinet Decisi ons: PM Janman -विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों के 23 जिलों में नए आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों, सड़कों और आवास निर्माण की स्वीकृति

वित्त मंत्री ने पर्यटन विभाग के साथ ही अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से काम किए जाने की बात कही। किसी भी पर्यटक स्थल पर यदि अधिक से अधिक पर्यटकों की आवाजाही सुनिश्चित करनी है तो उसके लिए एक समग्र कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर, पर्यटक स्थलों तक पहुंच के लिए बेहतर आवागमन की सुविधाएं विकसित करनी होगी जिसमें रेल, सड़क और हवाई मार्ग सम्मिलित है।

You Want Copy, Pay Service Fee : इंदौर के तहसील कार्यालयों में हर नकल के लिए ‘सेवा शुल्क’ अनिवार्य!

पर्यटक स्थलों पर ध्यान केंद्रीय हो

वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटक स्थलों के आसपास पर्यटकों के लिए आतिथ्य स्थल बेहतर होने चाहिए। आसपास का पूरा क्षेत्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने चाहिए, शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय के साथ गुणवत्ता पूर्ण आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा। प्रदेश में मेलों एवं उत्सवों के आयोजनों को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए विभागीय स्तर पर एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के जलमहल पर्यटक स्थल के साथ अन्य पर्यटक स्थलों पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के निर्देश भी दिए। ये सारी कवायद पर्यटन के जरिये बेहत वित्तीय आधार बनाने की है।

Alert Administration: 2 करोड़ रूपए की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया असफल