Fine For Wrong Parking : गलत पार्किंग का फोटो भेजो, 500 ₹ इनाम पाओ!

इस नियम के लागू होने पर शहरों के जाम से राहत म‍िलेगी

1119
Fine For Wrong Parking : गलत पार्किंग का फोटो भेजो, 500 ₹ इनाम पाओ!

New Delhi : केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने सड़कों पर गलत तरीके से पार्क होने वाले व्‍हीकल और उनसे लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के ल‍िए नया ऐलान क‍िया। केंद्रीय मंत्री की तरफ से एक कार्यक्रम में घोषणा की गई क‍ि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क क‍िए गए व्‍हीकल की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपए का इनाम द‍िया जाएगा। उनके इस ऐलान को सुनकर कार, बाइक और अन्‍य व्‍हीकल ड्राइव करने वाले चौंक गए। उन्‍होंने बताया क‍ि सरकार इस कानून को जल्‍द लाने पर व‍िचार कर रही है।

नितिन गडकरी ने यह भी बताया क‍ि व्‍हीकल ड्राइव करने वाले इस न‍ियम को सुनने के बाद आश्‍चर्य जता रहे हैं। लेक‍िन, इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से राहत म‍िलेगी। उन्‍होंने बताया क‍ि गलत तरीके से व्‍हीकल पार्क करने वाले से इस गलती पर 1 हज़ार रुपए जुर्माना ल‍िया जाएगा। यद‍ि यह न‍ियम लागू होता है, तो इससे जाम के साथ हादसों में भी कमी आने की संभावना है।

तस्वीर भेजने पर ईनाम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प‍िछले दिनों कार्यक्रम के दौरान कहा था क‍ि इस कानून को लाने का मकसद गलत तरीके से वाहन पार्क करने की प्रवृत्ति को रोकना है। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा था ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं, उसके अनुसार जो भी सड़क पर वाहन पार्क करेगा, उस पर 1 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये दिए जाएंगे।’

चार सदस्यों वाले पर‍िवार में छह कारें
केंद्रीय मंत्री ने इस पर भी गहरी नाराजगी प्रकट की क‍ि लोग घर बना लेते हैं, लेक‍िन पार्किंग के बारे में नहीं सोचते। करोड़ों का घर बनाने के बाद भी अपना वाहन सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे रसोइये के पास नागपुर में दो सेकंड हैंड व्‍हीकल हैं। आज चार सदस्यों वाले पर‍िवार में छह कारें होती हैं। इससे यही लगता है क‍ि दिल्ली वालों का वाहन खड़ा करने के ल‍िए हमने सड़क बनाई है।