

Fine Imposed on 14 Butchers : निगम प्रशासन ने मांस-मटन की दुकानों सहित 14 दुकानदारों पर किया जुर्माना!
Ratlam : नगर निगम के स्पॉट फाईन अमले द्वारा अवैध रूप से संचालित मांस मटन की दुकानें, अतिक्रमणकर्ता तथा अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने वाले 14 दुकानदारों पर जुर्माना किया गया।
स्पॉट फाईन दल द्वारा शहर की ओझाखाली, चमारिया नाका में अवैध रूप से संचालित मांस-मटन की दुकानें बंद करवाएं जाने के साथ ही नाहरपुरा में संचालित चिकन-मटन की दुकानों पर जुर्माना, दिलीप नगर व हाट रोड में कबाड़ा व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना, इंडिया गेट की जाली तोड़ने पर नौशाद अहमद मोदी ट्रांसपोर्ट पर 20 हजार का जुर्माना, शक्ति नगर में जानकीनाथ बस संचालक द्वारा सड़क पर टेंट लगाकर आवागमन को बाधित करने पर जुर्माना तथा सैलाना बस स्टैण्ड, गायत्री टॉकिज शहर सराय में 10 फल विक्रेताओं से अमानक पॉलीथीन जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की गई।
जुर्माने की कार्यवाहीं के तहत नौशाद अहमद मोदी ट्रांसपोर्ट पर 20 हजार, जानकीनाथ बस संचालक पर 2000, अलमदीना चिकन, एसआर रेस्टोरेंट, बादशाह चिकन, शाही दरबार, श्रीकांत सूर्यवंशी, पूनम ट्रेडर्स पर 500-500, महेश किशोर, विरेन्द्रसिंह, पर 250-250, लखन, आफताब भाई राजा, निजाम भाई व अकरम भाई पर 200-200 रूपये का जुर्माना किया गया। स्पॉट फाईन प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर के अलावा राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, कमलेश सिंह आदि द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई!