

Fine Imposed on 6 Shopkeepers : गंदगी व डिस्पोजल का उपयोग करने पर 6 दुकानदारों पर जुर्माना!
Ratlam : खुले मे कचरा डालकर गंदगी करने वाले व चाय-कॉफी के डिस्पोजल का उपयोग करने वाले चाय दुकानदारों पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार जुर्माने व जब्ती की कार्यवाहीं की जा रहीं हैं। जिसके तहत 6 दुकानदारों पर 250-250 रूपए का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाइश दी।
नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा धानमंडी स्थित सांई रेस्टोरेंट, नाहरपुरा चौराहे पर श्री शंकर रेस्टोरेंट, जेएमडी रेस्टोरेंट, बापूसिंह चायवाले, राजभोग रेस्टोरेंट व सत्यम श्री रेस्टोरेंट पर गंदगी करने व डिस्पोजल का उपयोग करने परि जुर्माना लगाया गया।
जानकारी देते हुए महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने हेतु नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाहीं की जा रही है। जुर्माने की कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह के निर्देशन में झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, आशीष चौहान आदि द्वारा की गई।