

Fine Imposed on 9 Shopkeepers : डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने पर 9 दुकानदारों पर जुर्माना!
Ratlam : नगरीय क्षेत्र में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रहीं कार्यवाहीं के तहत डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने व गंदगी करने पर 9 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया।
चाय-कॉफी के डिस्पोजल तथा अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मयंक नमकीन एवं टी स्टॉल भरावा की कुई, रवि रेस्टोरेंट बाजना बस स्टैण्ड, राहुल टी स्टॉल बाजना बस स्टैण्ड, जय महालक्ष्मी रेस्टोरेंट शहर सराय, जय भवानी रेस्टोरेंट आबकारी चौराहा पर 250-250 तथा कुलदीप सिंह, पुष्कर मालवीय व गोपाल जेल रोड़ पर 100-100 रूपए का जुर्माना कर डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन जब्त कर भविष्य में इसका उपयोग ना करने की समझाइश दी।
कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह के निर्देश पर झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, विनय चौहान, आशीष चौहान, विराट मेहरा के अलावा वार्ड प्रभारी संजय बालोद्रा द्वारा की गई!