Fine Increased in Bandhavgarh : ‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व’ में नियम तोड़ने पर जुर्माना बढ़ा!  

गाइड और जिप्सी चालकों पर 500 के बजाए 2000 रुपए का जुर्माना होगा!

291

Fine Increased in Bandhavgarh : ‘बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व’ में नियम तोड़ने पर जुर्माना बढ़ा!  

 

Bhopal : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सफारी व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब नियमों की अवहेलना करने वाले गाइड और जिप्सी चालकों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। पहले यह जुर्माना 500 रुपए था। टाइगर रिजर्व के पर्यटन अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। नए नियमों के तहत 2000 तक का जुर्माना किया जा सकता है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बाघों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। रिजर्व में कोर और बफर जोन में सफारी की सुविधा है। यहां पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ वन्य प्राणियों, विशेषकर बाघों के दर्शन के लिए आते हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन गाइड और चालकों को नियमों का पालन करते हुए पर्यटकों को सफारी कराने के निर्देश देता है।

इसके बावजूद कुछ गाइड और चालक इन नियमों की अनदेखी करते हैं। वे वन मार्ग से हटकर पर्यटकों को वन्य प्राणी दिखाते हैं। इससे पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। प्रबंधन की ओर से सफारी के दौरान निगरानी की जाती है। नए नियम के तहत लापरवाही बरतने वाले गाइड और जिप्सी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।