Fine on Paper Leak : पेपर लीक मामले में आईडियलिक कॉलेज पर 5 लाख का जुर्माना!
Indore : लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए अक्षय कांति बम के एमबीए कॉलेज आईडियलिक कॉलेज पर पेपर लीक मामले में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) ने 5 लाख का जुर्माना किया। इसके अलावा 3 साल तक इस कॉलेज को परीक्षा का सेंटर नहीं बनाने का भी फैसला किया गया।
जुर्माना लगाए जाने के बाद मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन ने जुर्माने की राशि को लेकर एक डीडी भेजा। साथ ही डीएवीवी के रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर 4 लाख की रियायत की मांग की गई। लेकिन, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया। मई में अक्षय कांति बम के आईडियलिक कॉलेज में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा करवाई गई थी, जिसमें अकाउंट्स और क्वांटिटेटिव टेक्निक विषय के पेपर आउट हुए थे।
यूनिवर्सिटी तक मामला पहुंचा तो पुलिस में शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस की जांच में आइडलिक कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की पेपर लीक में भूमिका पाई गई। साथ ही ये भी पता चला कि पेपर लीक होने में प्राचार्य की भी लापरवाही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेपर को नजदीकी थाने में रखने की बजाए कालेज ने प्राचार्य कक्ष में रखा गया था।
5 लाख का जुर्माना, डीडी भेजा 1 लाख का
डीएवीवी प्रबंधन ने अक्षय कांति बम के कॉलेज पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और तीन साल के लिए कॉलेज को किसी भी परीक्षा का सेंटर बनाने के लिए ब्लैक लिस्ट किया था। अब इस जुर्माने की राशि में से एक लाख रुपए का डीडी कॉलेज प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भेजा है। साथ ही एक पत्र रजिस्ट्रार को लिखा, जिसमें बकाया 4 लाख रुपए की जुर्माना राशि को माफ करने की मांग की गई।