Fined for Littering : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर गंदगी करते पाए जाने पर 658 यात्रियों से ₹73,200 से जुर्माना वसूला!

स्टेशन पर तीन दिन का विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया!        

466

Fined for Littering : उज्जैन रेलवे स्टेशन पर गंदगी करते पाए जाने पर 658 यात्रियों से ₹73,200 से जुर्माना वसूला!

Ujjain : ‘स्वच्छता का संकल्प, स्वस्थ जीवन का आधार है’ इस भावना को साकार करते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 5 से 7 जुलाई तक तीन दिवसीय विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पांच सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने विभिन्न प्लेटफार्मों पर घूम-घूम कर यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, गंदगी करने से रोका तथा रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 198 के तहत गंदगी करते पाए गए यात्रियों से जुर्माना भी वसूला।

इस दौरान कुल 658 यात्रियों से 73,200 का जुर्माना वसूल कर मंडल के राजस्व में योगदान दिया गया। इन तीन दिनों में रतलाम मंडल पर रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 198 के तहत कुल 1092 प्रकरणों से 1.37 लाख का राजस्‍व मंडल को प्राप्‍त हुआ। टीम ने न केवल जुर्माना वसूला, बल्कि प्रत्येक यात्री को यह भी समझाया गया कि वे स्वयं भी स्वच्छता का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

महाकाल की नगरी उज्जैन में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेशनों पर नियमित उद्घोषणाएं, टीवी स्क्रीन पर शॉर्ट फिल्में, स्वच्छता स्लोगन, नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। साथ ही स्टेशन परिसर में सूखे एवं गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि कचरे का समुचित निपटान हो सके।

रतलाम मंडल स्वच्छता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यात्रियों से अपील करता है, कि वे रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। रेलवे परिसर और ट्रेनें भी किसी घर से कम नहीं हैं, अतः वहाँ न तो गंदगी करें और न ही दूसरों को करने दें, ताकि सभी को एक स्वच्छ और सुखद यात्रा अनुभव मिल सके।