अवैध उर्वरक भण्डारण मामले में 3 लोगों पर FIR.

91

अवैध उर्वरक भण्डारण मामले में 3 लोगों पर FIR.

Ratlam : जिले के बाजना क्षेत्र मे प्रशासनिक टीम ने 16 दिसंबर को ग्राम बिलडी में 41 बेग अवैध उर्वरक भण्डारण एक घर से जप्त किए गए थे। कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। प्रकरण में अभियुक्त दिनेश पिता प्रभु चरपोटा, सुरेश अग्रवाल एवं सोहन पिता राजु झोडिया के विरुद्ध जिले के शिवगढ़ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं,!