FIR Against 4 Including SDM & Tehsildar : 2 युवकों को पीटने पर SDM और तहसीलदार समेत 4 पर FIR! CM ने SDM को हटाया!

अफसरों की कार को ओवरटेक करने पर सड़क पर डंडों से मारा!

1196

FIR Against 4 Including SDM & Tehsildar : 2 युवकों को पीटने पर SDM और तहसीलदार समेत 4 पर FIR! CM ने SDM को हटाया!

Umariya : सोमवार शाम एसडीएम तहसीलदार बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह तहसीलदार विनोद कुमार और उसके दोनों ड्राइवर के ऊपर सिविल थाना भरौली में कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। क्योंकि, इन लोगों ने अर्टिगा कार सवार दो युवकों को घंघरी के पास बीच सड़क पर रोककर जमकर पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद लहूलुहान सड़क पर पड़े दोनों युवकों को डायल 100 ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM अमित सिंह को हटा दिया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के बांधवगढ़ तहसील के एसडीएम और तहसीलदार की इस अमानवीयता का वीडियो भी वायरल हुआ। उन्होंने कार में सवार दो युवकों को बीच सड़क पर रोककर दोनों ड्राइवर के साथ मिलकर डंडों से मारा और लहूलुहान कर दिया। इसके बाद वे युवकों को मरणासन्न हालत में छोड़कर वापस चले गए। इन युवकों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने इन अफसरों की गाड़ियों को ओवरटेक किया था।

इतना ही नहीं चारों आरोपियों ने उनकी कार को भी डंडे से मार मारकर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों घायल युवक जिसमें प्रकाश दहिया पिता दिलीप दाहिया और शिवम यादव पिता शिवप्रसाद दोनों भरौला निवासी बताए गए हैं। इस दौरान घंघरी निवासियों ने डायल 100 को सूचना दी, तब जाकर पुलिस और डायल 100 की टीम पहुंचकर दोनों युवकों को सड़क से उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसडीएम, तहसीलदार और उनके दोनों ड्राइवरों की दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने वाले यही कह रहे हैं कि एक जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारी को यह कृत्य शोभा नहीं देता। जबकि इस पूरे घटना की निंदा चारों ओर की जा रही है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस ने घटना के समय मौजूद लोगों के बयान और वीडियो फुटेज के आधार पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देश पर बांधवगढ़ के एसडीएम अमित सिंह तहसीलदार विनोद कुमार और उनके दोनों ड्राइवरों के ऊपर धारा 323, 294,341 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दोनों गंभीर घायल युवकों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले की विवेचना शुरू हो गई।