

FIR Against Deputy Ranger for Molestation : ड्राइवर की पत्नी ने डिप्टी रेंजर पर छेड़छाड़ की FIR दर्ज कराई, पहले भी ऐसा आरोप लगा!
Indore : वन विभाग के डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। शिकायत करने वाली महिला, एक ड्राइवर की पत्नी है जो पूर्व में वन विभाग के एसडीओ के निजी ड्राइवर थे। लंबे समय बाद मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता महिला वर्तमान में इंदौर में रहती हैं।
मामला दर्ज कराने के बाद पीड़ित महिला के पति ने खंडवा के पत्रकारों को बताया कि घटना 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच की है। उस समय मैं खंडवा एसडीओ के पास ड्राइवरी करता था। यह काम मुझे डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान ने दिलाया था। उसकी मेरे चाचा से दोस्ती थी। एसडीओ के पास मैं प्राइवेट ड्राइवर था, वहीं एसडीओ साहब की पत्नी बुरहानपुर में एसडीएम थी। इस कारण मेरा एसडीओ साहब के साथ बुरहानपुर आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने मुझे सरकारी क्वार्टर दिला दिया था। मैं वहां परिवार के साथ रहने लगा।
धमकी के बाद नौकरी और खंडवा छोड़कर इंदौर आया
ड्राइवर का कहना है कि एक बार मैं बुरहानपुर से लौटा तो पत्नी ने बताया कि रेंजर साहब ने उसके साथ ऐसी हरकत की है। मैंने इसकी शिकायत एसडीओ साहब से की। उन्होंने शंकर चौहान को फटकार लगाई। इसके बाद शंकर चौहान ने मुझे कलेक्टर बंगले के पीछे एक कॉलोनी में मिलने बुलाया। मैं रेंजर से मिलने गया तो उसने मुझ पर सर्विस रिवॉल्वर तान दी। एसडीओ से शिकायत की बात पर मुझे धमकाया और मारपीट की। रेंजर ने इतना धमकाया कि मैं डर के मारे इंदौर आ गया। यहां रहकर मैं हम्माली करता हूं।
खरगोन डीआईजी का फोन आया
इस बात को सालभर हो गया। डिप्टी रेंजर शंकर चौहान के खिलाफ लगातार शिकायत कर रहा हूं। लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत चल रही थी। दो दिन पहले खरगोन डीआईजी का फोन आया कि आप थाने जाइए और एफआईआर कराइए। मैं कोतवाली थाने गया और एफआईआर कराई। रेंजर को उसके कृत्य की सजा मिलना चाहिए।
Also Read: गौरवान्वित कर संपन्न हुआ सदन…नरेंद्र सिंह तोमर की कार्यशैली से मिले पक्ष-विपक्ष के मन…
मामले में पुलिस ने ये कहा
छेड़छाड़ केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर व सब इंस्पेक्टर संतोष सांवले का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले में आरोपी डिप्टी रेंजर की गिरफ्तारी की जाएगी। वह इस समय बुरहानपुर जिले में पदस्थ हैं। पूर्व के रेप केस की न्यायालय में चल रहा हैं। आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी, उसे जेल भेजा था।
सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने रेप का मामला दर्ज करवाया
26 फरवरी 2024 को कोतवाली थाने में डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। उस समय शंकर चौहान मूंदी रेंज में पदस्थ थे। दुष्कर्म की एफआईआर एक सस्पेंड पटवारी की पत्नी ने कराई थी। महिला का कहना था की डिप्टी रेंजर, उसके पति के दोस्त थे, इसलिए घर आते जाते थे। एक बार अकेले में मौका पाकर उन्होंने दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में कैसे चल रहा है जबकि डिप्टी डेंजर का कहना है कि वह निर्दोष साबित हो चुके हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों में कोर्ट के बाहर सेटलमेंट हो गया। जब मामला दर्ज हुआ था तब डिप्टी रेंजर ने पटवारी की पत्नी पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया था।
Also Read: Dr Mohan Yadav: मुदित करने वाला जिद, जज्बा और जुनून