FIR Against Doctor: नवजात की मौत मामले में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

313
Strict Action of Collector

FIR Against Doctor: नवजात की मौत मामले में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर। रायपुर जिले में उरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत मामले में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके बाद डाक्टर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार राजधानी के उरला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बर्खास्त डाॅक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बता दें कि महिला डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही और सही से इलाज न किए जाने का आरोप है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

प्रदेश में 15 अगस्त से सॉफ्टवेयर संपदा-2 प्रारंभ करने की तैयारी- वित्तमंत्री श्री देवड़ा 

जानकारी के अनुसार ब्राम्हणपारा उरला निवासी पीड़ित संतोष साहू 27 वर्ष ने पत्नी के प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में भर्ती कराया था। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि प्रसव के दौरान समुचित उपचार बच्चे और उसकी मां को नहीं मिल पाया, जिस वजह से नवजात की मौत हो गई।

जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले में उरला थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ बीएनएस 106-1 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जांच के बाद इस मामले में डॉक्टर की गिरफ्तारी भी संभव है।

Big Announcement: पूर्व IAS अधिकारी डॉ0 सुशील त्रिवेदी को महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार