FIR Against Ex MLA: पूर्व विधायक सहित 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज!
छतरपुर: धजरई आश्रम में महंत से मारपीट के मामले में छतरपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, अनीश खान सहित 1 अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। देहात थाना पुलिस ने धारा 323, 147, 149, 452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खदान से जुड़े विवाद में पज्जन चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ महंत के आश्रम में बातचीत करने गए थे। उसी दौरान विवाद बढ़ गया और मामला FIR तक पहुंच गया। इस मामले में संत सीताराम का आरोप है कि वह पेड़ काटने के विरोध में खदान गए थे। जैसे ही आश्रम पहुंचे तो पीछे से आलोक चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ आ गए और वहां पर वाद-विवाद हुआ। वहीं आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि उनकी बैदपुर गांव में खजुराहो मिनरल्स के नाम से पत्थर की खदान है जिसकी स्वीकृति भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा दी गई है। शनिवार की सुबह संत सीताराम अपने समर्थकों के साथ खदान पर पहुंचे थे और बाउंड्री वाल तोड़ आए। इसी सिलसिले में बातचीत करने आया था।