
FIR Against PCC Chief: झूठे आरोप और वीडियो वायरल मामले में PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
भोपाल। अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है।
FIR के मुताबिक, 26 जून 2025 को फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के सरपंच के समर्थकों ने दो युवकों- रघुराज लोधी और गजराज लोधी को मानव मल खिलाया। जांच में सामने आया कि दोनों युवकों ने कलेक्टर के सामने शपथपत्र देकर बताया कि उन्हें कांग्रेस नेताओं ने झूठे आरोप लगाने के लिए उकसाया और मोटरसाइकिल व खर्च देने का लालच दिया था।
पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि घटना पूरी तरह झूठी थी, कोई शिकायत पहले दर्ज नहीं थी और एक अन्य वीडियो में युवक सरपंच पुत्र से 25 लाख रुपये मांगते भी दिखे।
इन तथ्यों के आधार पर पुलिस ने बीएनएस 2023 की 6 धाराओं- 61(2) (आपराधिक साजिश), 196(1)(a) (झूठे सबूत का इस्तेमाल), 197(1)(c) (झूठा प्रमाण पत्र जारी करना), 229(2) (झूठे सबूत गढ़ना), 237 (झूठे घोषणा का इस्तेमाल), 353(1)(c) (सरकारी कार्य में बाधा)- में केस दर्ज किया है। ये सभी धाराएं समाज में वैमनस्य फैलाने, झूठे आरोप लगाने, सबूतों से छेड़छाड़ और सरकारी कार्य में बाधा जैसी गंभीर बातों से जुड़ी हैं।

*ताजा अपडेट:*
मामला हाईकोर्ट में लंबित है, पुलिस जांच जारी है और कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार किया जा रहा है।





