FIR Against Protesting Students : MPPSC के खिलाफ धरना देने वाले छात्रों के खिलाफ इंदौर के 2 थानों में FIR दर्ज!
Indore : अपनी मांगों को लेकर एमपीपीएससी के अभ्यर्थियों और छात्रों ने 4 दिन तक एमपीपीएससी के दफ्तर के सामने धरना और प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री के मांगे मान लेने के आश्वासन के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हो गया था। प्रदर्शनकारियों को भोपाल बुलाकर उन्हें मांगे मान लेने का भरोसा भी दिलाया था। लेकिन, बाद में शहर के 2 थानों में प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इन पर बिना अनुमति प्रदर्शन करने और के भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया है।
संयोगितागंज थाने में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राधे श्याम जाट और कई कोचिंग संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई। इन पर आरोप है कि ये बिना अनुमति के लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने भीड़ इकट्ठा की गई। वहीं भंवरकुआं पुलिस ने भी विरोध प्रदर्शन कर रहे कई छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सभी 18 दिसंबर को दीनदयाल गार्डन भोलाराम उस्ताद मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि ये सभी छात्र बिना अनुमति के यहां जमा हुए थे।
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर 4 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया। रविवार की सुबह 5 बजे कलेक्टर से बातचीत के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। रविवार दोपहर को छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने पहुंचा था। इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल 2 छात्रों पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।