FIR Against Retired DGP : बच्चे की पिटाई के आरोप में रिटायर्ड DGP पर FIR

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की

1295

Bhopal : छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP स्तर के अधिकारी मोहम्मद वजीर अंसारी पर 10वीं के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने पर FIR दर्ज की गई। कोहेफिजा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया। कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि अंसारी की शिकायत पर बच्चे के माता-पिता समेत चार-पांच लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

नवाब हमीदुल्ला कॉलोनी, खानू गांव का रहने वाला 15 साल का लड़का होली फैमिली स्कूल में 10वीं का छात्र है। उसने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे ईदगाह हिल्स में स्थित क्विंस अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त के घर बाइक से ट्रैक सूट लेने गया था। अपार्टमेंट के नीचे गेट पर दोस्त के आने का इंतजार कर रहा था। थोड़ी देर में दोस्त आ गया। हम बात कर रहे थे। इसी बीच एक अंकल (एमडब्ल्यू अंसारी) रिश्तेदार अली के साथ आए। वह मुझे और दोस्त को गाली देने लगे। मना किया तो वे बोले कि रुक तेरे को बताता हूं।

इसके बाद वे घर के अंदर से प्लास्टिक का पाइप लेकर आए और दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इससे मुझे हाथ, पैर, सिर व पीठ में चोट लगी है। दोस्त को भी दोनों हाथ व बाएं पैर में चोट लगी है। अपार्टमेंट के पास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद अंसारी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मैंने माता-पिता को बुलाया। बाद में मुझे पता लगा कि वे MW अंसारी हैं, जो कि छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड DGP हैं।

बच्चे के परिजनों ने पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पहले तो पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी। रातभर जब बच्चे को लेकर थाने में बैठे रहे, तब जाकर रविवार सुबह केस दर्ज किया गया। जबकि, अंसारी की FIR रात में ही दर्ज कर ली और पुलिस रात करीब साढ़े 3 बजे उन्हें घर तक छोड़ने गई थी।

अपार्टमेंट के पास रहने वाले फिरोज ने बताया कि बच्चों की बातचीत से अंसारी की नींद डिस्टर्ब हो रही थी। इस कारण वे गुस्से में आए और बेकाबू हो गए। बच्चे भी तेज आवाज में बात कर रहे थे। बच्चों ने भी अंसारी के साथ गाली-गलौज की थी।

अंसारी ने बाइक में तोड़फोड़ की, मोबाइल भी तोड़ा
रिटायर्ड डीजीपी अंसारी ने लड़के की बाइक में तोड़फोड़ कर दी। मोबाइल भी तोड़ दिया। इसके बाद रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई। बच्चे के पिता ने बताया कि उसे को गंभीर चोट लगी है। वह बार-बार बेहोश हो जा रहा है। खड़े होने की कोशिश करता है, तो चक्कर खाकर गिर जाता है। लगातार उल्टियां हो रही हैं। बच्चे के पिता चाय की होटल चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अंसारी ने बेटे को मारा और हमारे खिलाफ ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस अंसारी व उनके बेटे को थाने में कुर्सी पर बैठाए रखी, जबकि हमें भगाती रही। जब हमारी पत्नी ने विरोध किया, तो पुलिस ने अभद्रता की। पिता ने बताया कि अंसारी ने बेटे के मोबाइल और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंसारी के बेटे ने भी उससे मारपीट की है, लेकिन पुलिस ने उसका नाम FIR से हटा दिया।

MW अंसारी फिलहाल भोपाल के ईदगाह हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं। वे MP कैडर के 1984 बैच के IPS हैं। हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 1986 में सागर जिले में हुई। 2000 में मध्यप्रदेश से अलग हुए छत्तीसगढ़ में DIG आर्म्ड फोर्स के पद पर पोस्टिंग मिली। वे छत्तीसगढ़ में पुलिस मुख्यालय के कई पदों पर रह चुके हैं। 31 दिसंबर 2017 को छत्तीसगढ़ DGP के पद से रिटायर हुए। वर्ष 2013-14 के बीच मौलाना आजाद एजुकेशनल फाउंडेशन, दिल्ली के सचिव के पद पर भी रहे हैं।