FIR Against Teacher : छात्राओं के कपड़े उतराकर मोबाइल ढूंढने वाली टीचर के खिलाफ FIR दर्ज!

363
FIR Against Teacher

FIR Against Teacher : छात्राओं के कपड़े उतराकर मोबाइल ढूंढने वाली टीचर के खिलाफ FIR दर्ज!

Indore : मल्हारगंज पुलिस ने शारदा कन्या स्कूल की टीचर के खिलाफ छात्राओं के कपड़े उतराकर उनकी चेंकिग करने के मामले में केस दर्ज कर लिया। देर रात इस मामले में कारवाई की गई। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की। डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने जया पंवार को जुवेनाइल एक्ट की धारा 76,79, और धारा 75 में एफआईआर दर्ज की है।

Also Read: Calcutta Rape Case: बलात्कार होते क्यों हैं?

मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रिती सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्यवाही की। जया पति पन्नालाल पंवार निवासी वैशाली नगर ने 5 स्कूली छात्राओं के कपड़े उतराकर उनकी चेंकिग की थी। उन्हें शंका थी कि किसी छात्रा के पास मोबाइल फोन है। पुलिस के मुताबिक जांच कमेटी से पत्र व्यवहार में पता चला कि जया पंवार ने पांच लड़कियों के कपड़े उतराकर गंभीर मानसिक उत्पीडन किया है। बालिकाओं का अपमान कर उन्हें मानसिक ठेस पहुंचाई है। इस मामले को लेकर कोर्ट में भी याचिका लग चुकी है। पहले पुलिस प्रशासन कार्रवाई के पक्ष में नहीं था। कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर केस दर्ज किया गया।

Also Read: Big Announcement: RSS सहित सभी विचारकों की पुस्तकें कॉलेज लाइब्रेरी में रखी जाएंगी- भारतीय भाषा महोत्सव में CM डॉ. यादव

यह था पूरा मामला

शारदा कन्या स्कूल में टीचर जया पवार को एक छात्रा के मोबाइल लाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसने इस पर आपत्ति जताई और मोबाइल चेक करने के लिए वहां मौजूद पांच छात्राओं को कपड़े उतरवा दिए थे। छात्राएं बार-बार कहती रहीं कि वे मोबाइल नहीं लाईं है, उनके कपड़े न उतारे जाएं। इसके बाद भी टीचर नहीं मानी और चेकिंग करती रही। स्कूल की प्रिंसिपल पहले इसे सामान्य घटना बता रही थी। लेकिन, जब छात्राओं के परिजनों ने विरोध किया तब मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया और कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुरुवार रात टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।