
महिला डीएसपी रघुवंशी पर चोरी की एफआईआर, महिला दोस्त के घर से चुराए दो लाख और मोबाइल
भोपाल की डीएसपी कल्पना रघुवंशी अंडरग्राउंड हो गई है उनके खिलाफ सहेली का मोबाइल और दो लाख रुपए कैश चोरी करने का मामला है। डीएसपी कल्पना पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं और घर पर मौजूद नहीं हैं। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। जहांगीराबाद में उनकी सहेली प्रमिला तिवारी रहती हैं। घटना के दिन महिला और उनकी बेटी घर पर थी। घर का गेट खुला था
Bhopal : मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पदस्थ महिला उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) कल्पना रघुवंशी पर एक दोस्त के घर चोरी करने के आरोप में जहांगीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला डीएसपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस जहां महिला डीएसपी से पूछताछ करने उनकी तलाश कर रही है, वहीं, पुलिस मुख्यालय भी उनकी कुंडली खंगालने में जुट गया है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार प्रमिला तिवारी गल्ला मंडी जहांगीराबाद में रहती हैं। वह डीएसपी कल्पना रघुवंशी की दोस्त हैं। दोनों महिलाओं का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। प्रमिला तिवारी ने पुलिस को बताया कि इस साल 24 सितंबर को वह अपने बेटी के साथ घर पर थीं। दोपहर में वह नहाने चली गई थीं, तभी गेट खुला पाकर उनके कमरे से कोई बैग चोरी कर ले गया था। बैग में एक महंगा मोबाइल और दो लाख रुपये कैश रखा था। फरियादी ने नहाने के बाद दूसरे कार्यों में व्यस्त होने के कारण नहीं देखा। कुछ देर बाद देखा तो सामान चोरी हो चुका था।





