अतिक्रमण हटाने गए अमले के साथ बदसलूकी करने पर FIR

नल जन योजना के तहत खोदे गए नल कूप पर अतिक्रमण का मामला

409
Land Mafia:

अतिक्रमण हटाने गए अमले के साथ बदसलूकी करने पर FIR

ग्वालियर: जल जीवन मिशन के तहत शासकीय नल कूप पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे शासकीय अमले के साथ अभद्रता करने पर PHE विभाग के सहायक यंत्री ने थाने में FIR कराई है। जिले के भितरवार विकासखण्ड के तहसील धिरौली में नल जल योजना के तहत ग्राम में उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण एवं पानी की लाइन पिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नल कूप से टंकी का मिलान कार्य शेष है।

अमराघ तिराहे पर रोड़ के किनारे शासकीय नल कूप है। जिस पर नरेश पुत्र बहादुर यादव द्वारा अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण कर्ता ने नल कूप से हैण्डपंप निकाल कर अपने पास रख लिया है एवं अपनी निजी सिंगल फेंस मोटर पंप में डालकर सिंचाई का कार्य किया जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भितरवार अश्वनि रावत ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम द्वारा पत्र के माध्यम से इस संबंध शिकायत प्राप्त हुई थी। निराकरण के लिए पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को भी भेजा गया। परंतु अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा भी इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि शनिवार को तहसीलदार, सहायक यंत्री श्री अनमोल कोचर, पटवारी एवं पुलिस थाना पनिहार स्टाफ के साथ मौके पर पहुचें। मौके पर नरेश यादव की पत्नी एवं उसकी माँ माडेबाई हैण्डपंप पर हसिया एवं पत्थर लेकर आ गए तथा शासकीय कार्य में बाध उत्पन्न की। इसके साथ नरेश यादव द्वारा भी शासकीय अमले के साथ अपशब्दों का उपयोग किया गया।

नरेश यादव को पकडकर पुलिस के हवाले सौप दिया गया है। शासकीय अमले के साथ महिला पुलिस बल न होने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण नहीं हुई है। शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सहायक यंत्री द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।