FIR Lodged Against MLA and Doctor : डॉक्टर को धमकाने MLA कमलेश्वर डोडियार के 3 साथियों, MLA डोडियार की शिकायत पर डॉक्टर पर भी दर्ज मुकदमा!

965

FIR Lodged Against MLA and Doctor : डॉक्टर को धमकाने MLA कमलेश्वर डोडियार के 3 साथियों, MLA डोडियार की शिकायत पर डॉक्टर पर भी दर्ज मुकदमा!

Ratlam : हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार का फिर 1 कारनामा सामने आया है, जिस मामले में विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉक्टर से विवाद मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि गुरुवार रात जिला अस्पताल में सैलाना विधायक कमलेश डोडियार और ड्यूटी डॉक्टर सीपी सिंह राठौर के बीच हुए विवाद हुआ था जिसमें सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे वहां उनका ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सीपी सिंह राठौर के साथ विवाद हुआ था। सैलाना विधायक ने डॉक्टर पर उनके साथ अभद्रता और गाली-गलोज करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत स्टेशन रोड थाना पुलिस को की थी जिस विवाद का वीडियो भी सामने आया था।

शुक्रवार सुबह विधायक डोडियार अपने समर्थकों के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने के लिए धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस ने उनके आवेदन पर डॉक्टर सीपीसी राठौर के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 3 (1) (ध) एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

WhatsApp Image 2024 12 06 at 18.50.43

इधर शुक्रवार को ही डॉक्टर सीपी सिंह राठौड़ भी अन्य डॉक्टरों के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचे और सैलाना विधायक सहित 4 अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। डॉ राठौर की शिकायत पर पुलिस ने विधायक कमलेश डोडियार, दीपक निनामा, भूरालाल देवदा और दिनेश माल के खिलाफ बीएनएस की धारा 132 में शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 296,351 (2), 3 (5) और 3/4 डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

डॉ सीपीसी राठौर ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि गुरुवार रात को सैलाना विधायक सहित 4 लोग आए और उन्होंने से अभद्रता और गाली-गलौज कर मुझे धमकाया जिसकी वजह से वह सीरियस मरीज को देखने आईसीयू में नहीं जा सकें थे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एएसपी राकेश खाखा-