राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर 3 पर FIR..

798
Land Mafia:

छतरपुर: जिले में राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर महाराजपुर थाना में मतौंधा चोबन के राशन दुकान विक्रेता, पूर्व विक्रेता और समिति प्रबंधक सहित तीन लोगों पर FIर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ आपूर्ति आधिकारी ऋषि शर्मा ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत थाना में केस दर्ज कराया है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान मतौंधा चोबन के विक्रेता मोनू विश्वकर्मा ग्राम खिरवा, पूर्व विक्रेता दीपक पटेल ग्राम फुलारी और संस्था के समिति प्रबंधक गौरीशंकर अरजरिया ग्राम टटम तीनों निवासी महाराजपुर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

ग्रामीणों की शिकायत पर की गई जांच में गड़बडी पाए जाने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने FIR कराई है।