

FIR Ordered Against Vijay Shah : विजय शाह के आपत्तिजनक बयान पर हाई कोर्ट का 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश! कभी भी हो सकता है अब विजय शाह का इस्तीफा!
इस मामले पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया!
Jabalpur : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की खंडपीठ के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विरुद्ध 4 घंटे के भीतर भारतीय न्याय संहिता (IPC) के प्रावधानों के तहत FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। स्वतः संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया। मंत्री द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान के संदर्भ में जारी किया है। हाई कोर्ट ने कहा ‘मंत्री के बयान से न केवल एक महिला अधिकारी का अपमान हुआ है, बल्कि यह भारतीय सेना की गरिमा और राष्ट्रीय एकता पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। ऐसे बयान सामाजिक सद्भाव को भी नुकसान पहुंचाते हैं।’
हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई है और कभी भी अब विजय शाह का इस्तीफा हो सकता है।
मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के महू क्षेत्र के रायकुंडा गांव में 12 मई को आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में यह अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया था … हमने इन ‘कटे-पिटे’ लोगों से बदला उनकी बहन को भेजकर लिया।’
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों ने हमारे हिंदू भाइयों को कपड़े उतरवाकर मारा, पीएम मोदी जी ने जवाब में उनकी बहन को सेना के विमान में भेजकर उनके घरों में हमला किया। उन्होंने हमारी बहनों को विधवा बना दिया, इसलिए मोदीजी ने उनके समुदाय की बहन को भेजकर उन्हें नंगा करके सबक सिखाया। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कर्नल कुरैशी के परिवार, सेना के अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने X पर लिखा ‘यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं।’
इससे पहले इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है।