शासकीय उचित मूल्य दुकान के प्रबंधक एवं विक्रेता के विरुद्ध FIR दर्ज

359
Strict Action of Collector

शासकीय उचित मूल्य दुकान के प्रबंधक एवं विक्रेता के विरुद्ध FIR दर्ज

 

देवास: जिला आपूर्ति अधिकारी देवास श्रीमती शालू वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के वितरण की मॉनिटरिंग की जा रही है । अनुभाग खातेगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था कांजीपुरा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान तमखान द्वारा उचित मूल्य दुकान का स्टॉक नवीन दुकान को हस्तांतरित नहीं करने एवं पुराने स्टॉक का सत्यापन नहीं कराने के कारण कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खातेगांव द्वारा थाना खातेगांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।

उन्होंने बताया कि सेवा सहकारी संस्था कांजीपुरा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान तमखान के प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में प्रदर्शित मात्रा गेहूं 72.23 क्विंटल , चावल 29.62 क्विंटल का हस्तांतरण नवीन आवंटित दुकान को नहीं किया जाकर राशन की कालाबाजारी करने पर प्रबंधक सुरेश केवट पिता कालुराम केवट , निवासी अजनास तहसील खातेगांव एवं विक्रेता विनोद योगी पिता संतोष योगी निवासी ग्राम मालसागोदा तहसील खातेगांव के विरूद्ध थाना खातेगांव में एफआईआर दर्ज कराई गई ।