दो खाद्य फर्मों पर FIR दर्ज

726

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – शहर की दो फर्मों पर खादय विभाग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज, एक फर्म जहाँ एक्सपाइरी खाद्य पदार्थ बेच रही थी वही दूसरी फर्म पर भी गंदगी में खाद्य सामग्री पाई जाने पर की एफआईआर

बड़वानी – कोतवाली पुलिस ने झामरिया गार्डन स्थित हर्ष इंड्रस्टीज के नाम से रजिस्टर्ड फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेलसिंग मोरी व पंकज कुमार अंचल ने हर्ष इंड्रस्टीज जो कि हर्ष कुमार जैन के नाम से रजिस्टर्ड है पर जांच करने पर  वहाँ पापड़, खमण्ड सहित खाद्य सामग्री की जांच की तो एक्सपाइरी मिली। ऐसे ही राजेश कुमार जैन की फर्म की जांच की तो खाद्य सामग्री गंदगी में पाई गई जिसके बाद इनके खिलाफ पंचनामा की कार्यवाही कर आज थाना बड़वानी में आवेदन दिया गया। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 269 आईपीसी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजेश यादव (थाना प्रभारी बड़वानी)-