FIR Registered Under POSCO Act : कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज! 

दोनों नेताओं पर दुष्कर्म पीड़िता परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप

1059

FIR Registered Under POSCO Act : कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज! 

Alirajpur : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ के विधायक विक्रांत भूरिया पर जिले की जोबट पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने गैंगरेप पीड़ित बालिका के परिवार की पहचान उजागर की है। इस मामले में एक महिला ने जोबट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस के यह दोनों नेता 28 अप्रैल को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे अपने साथ काफी संख्या में लोगों को लेकर वहां आए। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार की फोटो शेयर की। इससे परिवार की पहचान उजागर हुई और कोर्ट के आदेश की अवहेलना भी हुई।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने इस बात की पुष्टि की कि नेताओं पर धारा 228 ए भादवी 23 पास्को एक्ट, 74 जेजे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हुई। दावा किया गया कि तीसरा आरोपी झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनीता चौहान और कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान का रिश्तेदार है।

रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित के गांव पहुंचे थे। वे परिवार से मिले और इस दौरान मीडिया से चर्चा में पटवारी ने आरोप लगाया कि पीड़िता की अस्मत जिले में राजनीतिक रूप से रसूखदार परिवार के रिश्तेदार ने लूटी है। बालिका कि हालत इतनी ख़राब है कि पीड़िता को यहां से इंदौर रैफर करना पड़ा। पटवारी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कलेक्टर और एसपी अभी तक पीड़ित परिवार के पास नहीं पहुंचे।

अलीराजपुर जिले में अपनी सहेलियों के साथ शादी में गई एक 12 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था आरोप है कि 14 से 18 साल उम्र के दो लड़कों ने लड़की के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में दो नाबालिग और एक युवक को राउंडअप किया था। नाबालिग को लहूलुहान हालत में उसकी चाची अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म की पुष्टि की थी। उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।