हनुमानजी के अपमान के लिए कमलनाथ व सहयोगियों पर हो एफआईआर- अवधेश पूरी

कमलनाथ ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई

533

हनुमानजी के अपमान के लिए कमलनाथ व सहयोगियों पर हो एफआईआर- अवधेश पूरी

उज्जैन। परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 एवं 295ए के अन्तर्गत एफआईआर कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की हैं।
अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि कमलनाथ एवं उनके सहयोगियों द्वारा भगवान श्री हनुमान जी के मंदिरनुमा केक को काटकर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था एवं विश्वास को आघात पहुँचाने का काम किया है।
डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं उनके सहयोगियों द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर हिन्दुओं की आस्था एवं विश्वास के केन्द्र श्री हनुमानजी के मंदिरनुमा केक को काटा है। उनके इस असहनीय कुकृत्य से न केवल करोड़ों हिन्दुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं, बल्कि उनकी आस्था एवं विश्वास के साथ खिलवाड़ भी हुआ है। उनके इस दुःसाहस से कुछ धर्म विशेष के लोगों को उकसा कर राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा को भी सफल बनाने का प्रयास किया गया है। भविष्य के लिए विधर्मियों को इस प्रकार के दुःसाहस करने के लिए प्रेरित किया गया है। महाराजश्री ने कहा कि इस अक्षम्य एवं दुःसाहसपूर्ण कुकृत्य के लिए कमलनाथ एवं उनके सहयोगियों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 एवं 295ए के अन्तर्गत एफआईआर कर दण्डात्मक कार्यवाही कर हिन्दू समाज को न्याय दिलाने का कष्ट करें, ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का दुःसाहस न कर सके। महाराज जी के शिष्य शिवम गुरू ने बताया कि इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री महेश शर्मा, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख शिवकुमार दुबे, मुन्ना कुशवाह, विनोद भार्गव, शुभम अरोरा, दबंग हिन्दूसेना के संयोजक लोकेश शर्मा, ललित परमार, मनोहर गिरी गोस्वामी, पारितोष शर्मा आदि उपस्थित थे।