मछली परिवार से सरकारी जमीन खरीदने वालों पर होगी FIR, राजसात होगी जमीनें

मछली परिवार ने कई छुटभैया नेताओं, अफसरों और पत्रकारों को बेची सरकारी जमीन, बढ़ेंगी मुश्किलें

528

मछली परिवार से सरकारी जमीन खरीदने वालों पर होगी FIR, राजसात होगी जमीनें

भोपाल: राजधानी में गंदी मछली यानी लव जिहाद, ड्रग्स, केडनेपिंग, ज्यादती, मारपीट सहित अनेक आरोपों में फंसे मछली परिवार के लोगों के साथ अब उनसे जुड़े लोगों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रशासन द्वारा इस मामले में लगातार सख्ती की जा रही है। मछली परिवार द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के मामले में पशुपालन विभाग द्वारा अपनी कोकता और अनंतपुरा गांव में स्थित जमीनों की नपती कराई जा रही है।

प्रशासन के अनुसार इस संबंध में योजना के आधार पर काम शुरू हो गया है। एक-दो दिन के अंदर गोविंदपुरा तहसील के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा यहां की सरकारी जमीनों की नपती की जाएगी। इस संबंध में सरकारी जमीनों के आसपास डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी दिए गए हैं।

 

*नेताओं, अफसरों, पत्रकारों को औने-पौने दामों पर बेची जमीनें*

इधर, शारिक अहमद मछली एवं मछली परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा कोकता बायपास के नजदीक काटी गई कोर्टियार्ड प्राइम कॉलोनी में सरकारी जमीन खरीदने वालों की मुसीबत बढ़ने वाली है। इसके अलावा, हथाईखेड़ा डैम के पास अनंतपुरा में भी एक बड़ी कॉलोनी काटी जा रही है। विभागीय सूत्रों का दावा है कि आला अधिकारियों के निर्देश पर इस संबंध में लगातार जांच की जा रही है। इसमें निकलकर सामने आया है कि शारिक मछली ने अपने गंदे कामों के बदले लोगों को जमकर उपकृत किया है। स्थानीय एक बड़े भाजपा नेता के कहने पर शारिक मछली ने कई भाजपा/कांग्रेस के छुटभैया नेताओं, अफसरों और पत्रकारों को 5 से 8 हजार वर्गफीट तक के प्लॉट औने-पौने दामों पर दिए हैं। इसमें शारिक ने चालाकी करते हुए अपनी 12 एकड़ जमीन तो सही और पूरे रेट देने वालों को बेची है, लेकिन उपकृत करने वाले लोगों को बहुत कम कीमत में सरकारी जमीनें अपनी जमीन कहकर बेच दी है। ऐसे में जल्द ही इन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है। साथ ही, सभी सरकारी जमीनें अपने कब्जे में लेगा।