Fire Accident : कूलर गोदाम में भीषण आग, अंदर सो रहे गार्ड की मौत, 2 दुकानें भी जली!

134
Fire Accident
Road Accident

Fire Accident : कूलर गोदाम में भीषण आग, अंदर सो रहे गार्ड की मौत, 2 दुकानें भी जली!

शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग ने विकराल रूप धराण कर लिया!

Indore : लसूड़िया इलाके में एक कूलर गोदाम में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ। आगजनी की चपेट में आने से अंदर सो रहे गार्ड राजू मौर्य की मौत हो गई। आग ने आसपास की दो दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मौके पर मौजूद गार्ड को बचाया नहीं जा सका।

Also Read: Sagar-Damoh Road : ₹2100 करोड़ की लागत से सागर-दमोह रोड को 4 लेन बनाया जाएगा! 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। वहीं, दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लसूड़िया थाना क्षेत्र के पांचाल कंपाउंड का है, जहां अनिल के कूलर गोदाम में आग लग गई। हादसे के समय राजूराम का गार्ड चौकीदारी करता था। देर रात 2 बजे के आस पास शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धराण कर लिया। आगजनी की जानकारी लसूड़िया पुलिस को दी। जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। आग ने पास की दो दुकानों को अपनी जद में ले लिया।

गेट के बाहर आ रही थी लपटें 

कूलर फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि रेस्क्यू करने पहुंची टीम ने जब गेट खोला तो वहां से आग की लपटें बाहर तक निकल रही थी। इसके साथ ही भीषण आग ने कृष्णा मोटर वाइंडिंग और एक अन्य लोडिंग गाड़ियों की वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, आग के चलते जान माल का नुकसान हुआ है।

Also Read: Energetic Nalini Tai : अपनी सक्रियता और ऊर्जा से उम्र को अंगूठा दिखाती नलिनी ताई!

आग पर काबू में कड़ी मशक्कत

आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई, मौके पर पहुंची दोनों टीमों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के दौरान लसूड़िया पुलिस को सूचना दी कि एक राजू नाम का गार्ड अंदर ही फंस गया है। कूलर फैक्ट्री में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने जैसे तैसे काबू पाया और पुलिस घटनास्थल पर अंदर पहुंची तो देखा राजू एक कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है। वह पूरी तरीके से आग में झुलस गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजू पिता गया प्रसाद मौर्य के रूप में हुई वह यूपी का रहने वाला है।

Also Read: Digital Arrest : फर्जी पुलिस अधिकारी ने काल कर शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया, बोला 80 लाख का फंड आया हैं खाते में!