Fire Accidentally : पेट्रोल पंप पर लगी आग में लापरवाही की आंच 

जांच में खामियां मिली तो पंप सील करने की भी कार्रवाई की चेतावनी    

959

Indore : शहर के जीपीओ चौराहा स्थित हिंदुस्तान कारपोरेशन के पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम यहां पहुंची।

शुरुआती जांच में पेट्रोल पंप संचालकों की लापरवाही सामने आई है। ADM की जांच पूरी होने तक पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है।

सोमवार को पेट्रोल पंप पर टैंकर खाली होने के दौरान यह घटना हुई थी। मांगलिया डिपो से पेट्रोल से भरकर टैंकर पंप पर पहुंचा और आधा खाली हुआ ही था कि अचानक आग लग गई।

इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

पंप के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए अग्रिशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया, इस कारण बड़ी घटना नहीं हो सकी। लेकिन, सवाल उठे थे कि आखिर ऐसी घटना कैसे हो गई!

इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने एडीएम पवन जैन को जांच के आदेश दिए। मंगलवार सुबह जांच दल पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां पंप संचालकों से बात कर घटना की जानकारी ली।

WhatsApp Image 2022 05 03 at 6.54.59 PM

सुरक्षा के इंतजाम देखे। जांच में पंप संचालकों की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने पेट्रोल पंप को सील करने के आदेश दिए। जांच पूरी होने तक पेट्रोल पंप बंद रहेगा।

एडीएम पवन जैन ने बताया कि साफ तौर पर पेट्रोल पंप संचालक की लापरवाही नजर आ रही है। आग बुझाने के फायर उपकरण पेट्रोल पंप पर मौजूद नहीं थे।

सीसीटीवी में एक कर्मचारी नोजल को तीन बार साफ करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद नोजल में आग लगी थी। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को फायर उपकरण नियमानुसार रखने के आदेश जारी किए हैं।

औचक निरीक्षण में पेट्रोल पंप पर आग बुझाने के उपकरण नहीं पाए गए तो पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

फिलहाल एडीएम मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जांच में पेट्रोल पंप की गलती सामने आती है तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त और पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई भी इंदौर जिला प्रशासन द्वारा की जा सकती है।