Fire At Collectorate: कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि दुर्घटना, कलेक्टर श्रीमती चौहान मौके पर पहुंची, जाँच के आदेश, 4 सदस्यीय दल गठित

272
Fire At Collectorate

Fire At Collectorate: कलेक्ट्रेट परिसर में अग्नि दुर्घटना, कलेक्टर श्रीमती चौहान मौके पर पहुंची, जाँच के आदेश, 4 सदस्यीय दल गठित

ग्वालियर:कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तत्काल मौके पर पहुँची। उन्होंने अग्नि दुर्घटना से प्रभावित कोषालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। अग्नि दुर्घटना के कारण कोई क्षति नहीं हुई है। कलेक्टर ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। अग्नि दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण होना बताई गई है।

4 सदस्यीय दल गठित

कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय व स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को हुई अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चार सदस्यीय दल गठित किया है। उन्होंने जाँच के लिये बिंदु निर्धारित कर दिए हैं। साथ ही पाँच दिवस के भीतर जाँच प्रतिवेदन माँगा है।

Also Read: Brother Murders Brother: केंद्रीय मंत्री के भांजे की हत्या, 2 भाइयों के बीच गोलीबारी,1 की मौत, मां, बहन और भाई गंभीर घायल, मचा हड़कंप 

अपर जिला दण्डाधिकारी श्री टी एन सिंह ने बताया कि जाँच दल में संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, नगर निगम के फायर ऑफीसर श्री उमंग प्रधान, कार्यपालन यंत्री ईएण्डएम श्रीमती स्वाति राजपूत व सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा श्री आर एस वैश्य को शामिल किया गया है।

जाँच के लिये जो बिंदु निर्धारित किए गए हैं उनमें अग्नि दुर्घटना का मूल कारण व अग्नि दुर्घटना सर्वप्रथम कहां से शुरू हुई, घटना से कितनी शासकीय सम्पत्ति प्रभावित हुई, क्या मुख्य पॉवर सप्लाई में देखरेख के अभाव की वजह से दुर्घटना घटित हुई, क्या विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा संधारण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई, क्या अग्नि दुर्घटना के दौरान कोई व्यक्ति घायल हुए, अग्नि दुर्घटना से संभावित नुकसान की जानकारी, घटना के लिये कौन-कौन जिम्मेदार है इत्यादि बिंदु शामिल हैं।

साथ ही जाँच के दौरान सामने आईं परिस्थितियों के अनुसार भी जाँच के बिंदु निर्धारित किए जा सकेंगे।

Also Read: Gram Grain Got Stuck in Windpipe: चने का दाना सांस नली में फंसने से दो साल के मासूम की मौत,MP का मामला