इंदौर में खिलौना फैक्ट्री में आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, पास के 2 गोदाम भी आए चपेट में

303

इंदौर में खिलौना फैक्ट्री में आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक, पास के 2 गोदाम भी आए चपेट में

इंदौर : रविवार देर रात नेमावर रोड स्थित एक खिलौना फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया । आग ने पास की दो अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया । फैक्ट्री में लगी आग के कारण जमकर धमाके भी हुए ।

फैक्ट्री में आग कैसे लगी,फिलहाल इसकी वजह साफ़ नहीं हो सकी है । मोके पर पहुची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

घटना नेमावर रोड पालदा स्थित अग्रवाल कंपाउंड की है । यहाँ स्थित एक खिलौना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । फेक्ट्री में प्लास्टिक के खिलौने बनाने का काम होता था । आग ने पास के पुष्टा गोदाम और चाकलेट फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया । फैक्ट्री से धुँआ उठता देख चौकीदार के इसकी सूचना फायर की टीम की दी । जिसके बाद मौके पर पहुची फायर की टीम ने आग पर काबू करने के लिए काफी मशक्कत की जिसमे 10 से अधिक पानी के टैंकर आग को काबू करने में लगे । आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर से दिखाई दे रही थी ।

फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नही हो पाई । करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया । इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।