Fire breaks out under Lalghati flyover in Bhopal:लालघाटी फ्लाईओवर के नीचे लगी आग,एसीपी पैनल और लाइटें जल कर हुई ख़ाक

80

Fire breaks out under Lalghati flyover in Bhopal

;लालघाटी फ्लाईओवर के नीचे लगी आग,एसीपी पैनल और लाइटें जल कर हुई ख़ाक

भोपाल: राजधानी भोपाल में लालघाटी चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे आग लग गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइओवर के नीचे एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल से आग लग गई। आग ब्रिज पर लगी लाइट और कचरे से और ज्यादा भीषण हो गई। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया। जिसके बाद मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच गई। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल, फ्लाईओवर कोहेफिजा से लालघाटी की ओर जाता है। इसके नीचे ही चौराहा है, जो कि वीआईपी रोड, लालघाटी, बैरागढ़ और एयरपोर्ट की ओर जाता है। बैरागढ़ की ओर जाने वाले रास्ते में आग लगी है। बताया जा रहा है कि एल्युमिनियम कंपोजिट पैनल इस्तेमाल सौंदर्यीकरण के लिए किया जा रहा था।

LSPbP7 81dHo1ha 100106 news e1765544216919

सूचना मिलने पर बैरागढ़ से 2 और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से पहुचीं एक दमकल सहित 3 दमकलो की मदद से फायर फायटरो ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान काफी देर ट्रैफिक भी बाधित रहा। फायर फायटरो के अनुसार फ्लाईओवर में सौंदर्यीकरण के लिए लगे प्लाइवुड समेत अन्य सामान में पहले आग लगी थी। बाद में ऊपर लाइट के पोल में भी आग लग गई और सड़क पर कचरे की वजह से आग तेजी से भड़क गई। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फ्लाईओवर के नीचे मजार भी है। लेकिन मजार तक पहुंचने के पहले ही आग काबू में आ गई थी।