
Fire Brigade Crushed Innocents : नशा कर फायर बिग्रेड चला रहे ड्राइवर ने 3 बेगुनाहों की जिंदगी लील ली, 4 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार!
ललित सोनी की रिपोर्ट
Badnagar : गुरुवार दोपहर 4 बजे नगर के बरगुंडा मोहल्ले से तेज गति से गुजर रहें फाइटर फायर बिग्रेड का संतुलन बिगड़ने से रास्ते से निकल रहे राहगीर चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 2 को उज्जैन ले जाते समय मौत की पुष्टि की गई बताया गया कि समीपस्थ ग्राम भोमलवास में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड को वहा पहुंचना था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पालिका से निकलते वक्त ही ड्राइवर सतीश सोलंकी नशे की हालत में था जो तेज गति से वहां वाहन को चला रहा था साथ में सहयोगी जितेंद्र यादव भी था। जिसका डायवर्शन मार्ग पर भी अनेक जगह संतुलन बिगड़ने की बात सामने आई थी जो आगे चलकर नयापुरा स्थित बरमगुंडा सेरीवाले मार्ग पर पंहुचा और 3 बेगुनाह जिंदगियों को मौत के आगोश में ले लिया।

जैसे ही ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा वैसे ही वाहन पलटी खाते हुए 50 फिट तक घिसटता हुआ जा गिरा जिसकी चपेट में रास्ते से मोटरसाइकिल से गुजर रहें राहगीर आ गए और घटना स्थल पर ही 1 व्यक्ति ने दम तोड दिया जैसे ही दुर्घटना घटी वैसे ही लोगों को पता चला और घटना स्थल पर भारी हुजूम उमड़ पड़ा, ड्राइवर सतीश सोलंकी ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामले की प्रशासनिक अधिकारीयों एवम जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई जिससे वो भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। सभी बचाव एवम राहत कार्य में जुट गए और घायलों को एंबुलेंस की मदद से शासकीय हॉस्पिटल भेजा गया। जहां 1 की मौत की पुष्टि की गई थी गंभीर घायलों को उज्जैन रेफर किया गया। जिसमें उज्जैन पहुंचते 2 अन्य की भी मौत हो गई वहीं 4 लोगों का इलाज बड़नगर किया जा रहा है।

मृतकों के नाम!
सुजल पिता कमलसिंह डाबी 16 वर्ष निवासी पीर झालर, जितेंद्र पिता मोहनदास बैरागी 50 वर्ष, पुत्र आयुश पिता जितेंद्र 2 वर्ष निवासी धतुरिया की मौत की पुष्टि की गई। घायल लोगो में संतोष बड़नगर उम्र 45 वर्ष, उजाला पिता मिथुन सेंगर निवासी बड़नगर, तनीषा पिता जितेंद्र बैरागी धतुरिया 3 वर्ष, फायर बिग्रेड ड्राइवर का सहयोगी जितेंद्र पिता लक्ष्मी नारायण यादव घायल हुए ही जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है। एसडीएम धीरेंद्र परासर के निर्देश से ड्राइवर सतीश पिता हरदेव हरिजन को गिरफ्तार किया गया और नोकरी से बर्खास्त करने के निर्देश नगर पालिका प्रशासन को दिए गए। वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार, तहसीलदार माला राय पुलिस टीम नगर पालिका कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

विधायक पंड्या और नपाध्यक्ष टोंगिया ने की मदद की घोषणा!
विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या, नपाध्यक्ष अभय टोंगिया ने हॉस्पिटल पहुंच कर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की वही गंभीर घायलों को 50 हजार एवम सामान्य घायलों को 15 हजार की आर्थिक मदद मिलेगी!





