Fire Broke out Again in Satpura : सतपुड़ा भवन की उसी चौथी मंजिल में फिर आग लगी!

पिछले साल जून में जो दस्तावेज जले थे, वही बचे फिर जले!

385

Fire Broke out Again in Satpura : सतपुड़ा भवन की उसी चौथी मंजिल में फिर आग लगी!

Bhopal : प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय के समीप स्थित सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर मंगलवार शाम फिर आग लग गई। धुआं निकलता देखकर सनसनी फैल गई। यह वही चौथी मंजिल है, जहां जून 2023 में भी आग लगी थी। बताया गया कि उस समय पर जो दस्तावेज आधे-अधूरे जले थे, उन्हीं में फिर 5-6 जगह आग लग गई। इससे बचे दस्तावेज पूरी तरह ख़ाक हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सुलगती हुई आग को बुझाया गया। मंगलवार शाम करीब 4 बजे लोगों ने मंत्रालय स्थित सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल से धुआं निकला देखा। तुरंत ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

दमकलकर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो चौथी मंजिल के उसी परिसर में जले हुए दस्तावेजों में आग सुलग रही थी, जिनमें गत 12 जून 2023 को आग लगी थी। उस समय की आग में मंजिल पर रखे पूरे दस्तावेज जल गए थे। इनमें से कुछ दस्तावेज आधे-अधूरे जले थे। उन्हीं में आग सुलग रही थी। इसके कारण ही धुआं निकल रहा था। दमकल की तीन गाड़ियों ने आधा दर्जन स्थानों पर सुलग रही इस आग को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया।

नगर निगम का फायर अमला सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के बार सर्चिंग कर रहे हैं। ताकि चौथी मंजिल के आग प्रभावित हिस्से में दोबारा आग को सुलगने से रोका जा सके।