Fire Broke Out in a Pipe Factory : पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल लगी, इंदौर से फायर फाइटर बुलाए गए!

एसडीआरएफ, तीन थानों की पुलिस और इंदौर से निगम आयुक्त भी पहुंचे!

228

Fire Broke Out in a Pipe Factory : पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 12 दमकल लगी, इंदौर से फायर फाइटर बुलाए गए!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Pithampur (Dhar) : धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-तीन में स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में रात करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग इतनी भयंकर है कि इससे उठता धुआं 4-5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। 70 फायर फाइटर, 150 से ज्यादा नगर पालिका कर्मचारी आग बुझाने में लगे हैं।

IMG 20250411 WA0013

प्लास्टिक के पाइप रखे होने से आग तेजी से फैली। आग से पाइप कंपनी में खड़ी क्रेन पूरी तरह जल गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे। इस संबंध में पीथमपुर नगर पालिका के सीएमओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि पीवीसी पाइप की फैक्ट्री में आग लगी है। दस-बारह फ़ायर फाइटर से आग पर क़ाबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इन फ़ाइटरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पंद्रह टेंकर भी लगे है। रेट और गिट्टी भी बुलाई गई है। जेसीबी की मदद से रेत और मिट्‌टी की दीवार बनाकर आग को फैलने से रोका जा रहा है। इस कंपनी में पिछले साल भी इसी तरह की आग लगने की घटना हुई थी।

IMG 20250411 WA0014

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि आग देर रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। जबकि, थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि आग पर काबू करने के लिए रेत के ट्रक मंगाए हैं। इंदौर एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर बुलाए गए।

इंदौर निगम आयुक्त भी पहुंचे, एक हजार लीटर फोम मंगवाया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और पीथमपुर थाने की पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। फोम डालकर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।