प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के दानपात्र में लगी आग, मचा हड़कंप!
Ratlam : शहर के माणकचौक स्थित प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में सुबह-सुबह लगभग 10 बजे दान पात्र में धुआं उठते हुए मंदिर के पंडित संजय पुजारी के बेटे मधुर पुजारी ने देखा था। दान पात्र से धुआं देख क्षेत्र के व्यापारी व मंदिर के पीछे स्थित पुलिस थाने पर सूचना दी थी। माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे बल के साथ मौके पर पहुंची थी। प्रशासन के अधिकारियों को भी सूचना दी गई थी, पुलिस बल व आसपास के दुकानदारों का मंदिर में मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया था। बाद में दान पात्र खोला गया तो दानपात्र में रखे सारे नोट गीले हो चुके थे। कुछ नोट जल भी गए थे। जिन्हें 2 ड्रायरो से सुखाया गया था।
आग लगने की स्पष्ट वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। बताया जा रहा हैं कि दानपात्र के पास श्रद्धालुजनों द्वारा अगरबत्ती लगाने के दौरान यह हादसा हो सकता है, हो सकता हें दानपात्र में अगरबत्ती का गुल गिर गया हो।
*क्या कहते हैं अधिकारी*
मंदिर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखे जाएंगे। प्रथम दृष्टया आग का कारण अगरबत्ती का गुल गिरना सामने आ रहा हैं। कुछ नोट जले हैं, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नोटों को सुखा कर गिनती की जा रही हैं।
*तहसीलदार ऋषभ ठाकुर*