

Fire Broke out in Field : डीपी की शार्ट सर्किट से खेत में आग लगी, किसान का 5 लाख का नुकसान!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : यहां से 12 किलोमीटर दूर ग्राम मेहता खेड़ी के एक खेत में लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक खेत में आग लग गई। इससे उनकी 8 बीघा में 3 लाख रुपए की बोई गई मक्का की फसल पूरी तरह जल गई। किसान अर्जुन उदाजी भायल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने सिंचाई के लिए अपने खेत में 2 लाख रुपए की ड्रीप प्रणाली के पाइप लाइन भी डाले थे, जो इस अग्निकांड में पूरी तरह जल गए।
इस प्रकार उनका लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि आस-पास के खेतों में फसल नहीं थी। मनावर फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही उसने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। भाजपा नेता मोहन बरफा ने बताया कि किसान ने पू्र्व में विद्युत विभाग को आवेदन भी दिया था कि वहां से डीपी हटाई जाए। मांग की गई कि किसान को हुए नुकसान का राजस्व विभाग शीघ्र आकलन कर उन्हें मुआवजा दिलाएं।