Fire:बिजली कंपनी की रिपेयर यूनिट में लगी आग!

2 फायर लारियों की सहायता से पाया आग पर काबू!

477

बिजली कंपनी की रिपेयर यूनिट में लगी आग!

 

रतलाम : शहर की चंबल कॉलोनी स्थित बिजली कंपनी की लोकल रिपेयर यूनिट में सोमवार शाम को आग लग गई। जैसे ही आग लगने की सूचना स्टेशन के अधिकारियों तक पंहुची, फायर स्टेशन से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और 2 फायर लारियों की सहायता से आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।

WhatsApp Image 2023 11 28 at 12.05.02

 

सोमवार शाम को आग लगभग 6.15 बजे रिपेयर यूनिट में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 2 फायर लारियों की सहायता से लगभग 25-30 मिनट में आग पर काबू पाया। बता दें कि इस लोकल रिपेयर यूनिट में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के साथ अन्य रिपेयरिंग का काम भी किया जाता हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली कंपनी की ग्रिड में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, जैसे ही आग लगी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी, आग पर काबू पाया जा चुका हैं।
आग लगने का कारण क्या है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, अभी कर्मचारी आग पर काबू में लगे हुए हैं।
ग्रामीण डीई शैलेन्द्र गुप्ता

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं, डीई गुप्ता