Fire in ATM Lobby : SBI की ATM लॉबी में आग, 3 एटीएम मशीनों में रखे लाखों ख़ाक!  

बुक मशीन, तीन एटीएम सहित सात काउंटर का नुकसान!

394

Fire in ATM Lobby : SBI की ATM लॉबी में आग, 3 एटीएम मशीनों में रखे लाखों ख़ाक!  

Indore : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वाय एन रोड स्थित स्टारलिट शाखा की एटीएम मशीनों में आग लग गई। घटना शनिवार रात की है। इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। गार्ड ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग बेकाबू होने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

फायर बिग्रेड टीम के मुताबिक रात 11:30 बजे एटीएम मशीन में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद यहां दमकल की गाड़ियां पहुंची। आधे घंटे में आग पर काबू कर लिया गया। आग से तीन केबिन को नुकसान हुआ है। अंदर की मशीनें और फर्नीचर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगी थी। मशीनों में लाखों रुपए कैश होने की भी बात सामने आई है।

आग इतनी भीषण थी की तीन एटीएम मशीन उसकी चपेट में आ गई। सिक्योरिटी इंचार्ज के मुताबिक, बुक मशीन, तीन एटीएम सहित सात काउंटर का नुकसान हुआ। एक केबिन से धुआं निकला। जिसके बाद आग लगातार फैलती चली गई। मशीन के अंदर कितने रुपए थे, इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन की तरफ से मिलेगी।

IMG 20240303 WA0053

मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है तुकोगंज थाना क्षेत्र के यशवंत निवास रोड पर भारतीय स्टेट बैंक का प्रशासनिक कार्यालय है वहां पर मौजूद एटीएम में अचानक से आगजनी की घटना सामने आई , वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे एटीएम लॉबी को चपेट में ले लिया। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को लगी, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है। जिस एटीएम लॉबी में आगजनी की घटना सामने आई उस लॉबी में लाखों रुपए भी रखे हुए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के सामने मशीनों को खोला जाएगा और नोटों की स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा, वही इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।