पटाखा फैक्ट्री में आग, नुकसानी का अनुमान नहीं!

प्लास्टिक और केमिकल गोदाम में भी आग लगने की घटनाएं

657

Indore : दतोदा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे पहले शाम को पालदा इलाके में प्लास्टिक और केमिकल गोदाम में भी आग लगने की घटना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। खंडवा रोड पर सिमरोल के नजदीक दतोदा की एक पटाखा फैक्ट्री में रात 8 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। सूचना पर इंदौर नगर निगम, महू कैंट एवं महू गांव नगर परिषद के दमकल वाहन सहित पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे।

यह फैक्ट्री पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से यहां संचालित हो रही है। फैक्ट्री के पटाखा निर्माण स्थल में आग लगने के बाद बस्ती में भय का माहौल बन गया। गनीमत रही आग फैक्ट्री के गोदाम तक नहीं पहुंची। आग लगने की घटना के चलते एसपी आरएस निगवाल तुरंत अमले को लेकर घटनास्थल स्थल पहुंचे। सिमरोल थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पटाखा फैक्ट्रियां हैं, जहां पटाखों का निर्माण किया जाता है. ये पहला मामला नहीं है जब किसी पटाखा फैक्ट्री में आग लगी हो, इससे पूर्व भी तिंछाफाल रोड पर पटाखा फैक्ट्री में आग लग चुकी है।

आग रात करीब 9 बजे लगी। यह आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें एक किमी दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। ग्रामीण सीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि पटाखे गोडाउन दीपू बलचंदानी का है। आग पटाखे के रखे हुए मुख्य गोदाम के समीप बने हुए कमरों में लगी है। यहां पटाखे बनाने का अन्य सामान रखा हुआ था। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

पटाखों में धमाके होते रहे
सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के अनुसार दतोदा क्षेत्र के लाल घाटी स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. 2 फायर फाइटर और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. आग इतनी भीषण थी कि पटाखा फैक्ट्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई. वहीं, आग के दौरान फैक्ट्री में रखे पटाखों में बार-बार विस्फोट होता रहा.

प्लास्टिक और केमिकल गोडाउन में भी आग
पालदा इलाके में मंगलवार शाम एक प्लास्टिक और केमिकल गोडाउन में आग लग गई। फायर ब्रिगेड और आजाद नगर थाने के पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से आग पर समय पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड के अनुसार शाम सात बजे पालदा इलाके में छोटी लखानी के पीछे स्थित माहेश्वरी प्लास्टिक नामक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल एसपी आरएस निगवाल के नेतृत्व में पांच फायर फाइटर मौके पर रवाना हुए। यहां फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अमले ने मुस्तैदी के साथ दो घंटे मे आग पर काबू पाया।

प्लास्टिक गोडाउन में आग लगने के बाद आसपास के गोडाउनों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। बताया जाता है कि उक्त गोडाउन के पीछे गैस गोडाउन के साथ केमिकल, लकडी के गोडाउन भी थे। आग फैलती तो आसपास के कई गोडाउनों और फैक्टरी को चपेट में ले लेती। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ नगर निगम, बिजली विभाग और थाना आजाद नगर के थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी सहित पुलिसकर्मियों ने भी मुस्तैदी दिखाई।