Fire in Police Station Premises : सूखे पेड़ में आग, थाना परिसर में रखी की 50 गाड़ियां जली

641

इंदौर। बुधवार देर रात करीब एक बजे लसूड़िया थाना परिसर (Lasudiya Police Station Premises) में भीषण आग लग गई। इस आग में जब्ती की 3 कार समेत करीब 50 वाहन जल गए। ये वाहन पूरी तरह से जल गए। जानकारी के मुताबिक डीपी से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण सूखे पेड़ में आग लगी जिससे वहां खड़ी गाड़ियां चपेट में आ गई।

इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को सवा बजे मिली थी। इसके बाद फायर टीम वहां पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद करीब 3 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिसकर्मियों के मुताबिक थाने के पीछे परिसर में बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक एक पेड़ है, जो गर्मी में पूरी तरह सूख गया है। रात में शॉर्ट सर्किट से इसी पेड़ में आग लगी। जिसमें भंगार की तरह पड़े जब्ती के वाहनों ने आग पकड़ ली। थाने के अधिकारियों का कहना है कि जब्ती के वाहन आग से पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। करीब पचास बाइक और तीन कार ख़ाक हो गई। ट्रांसफार्मर और केबल भी जल गई।                                      IMG 20220414 WA0040

आग लगने के बाद रात में थाने में मौजूद स्टॉफ बाहर निकल आया। पीछे बने टीआई के केबिन से भी कुछ सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पहुंचे। यहां एक चार का गार्ड लगाकर थाने में मौजूद हवालात के कैदियों को विजयनगर थाने में शिफ्ट किया गया। जहां आग लगी वहां कई सरकारी क्वार्टर भी हैं। ट्रांसफार्मर में आग लगने के चलते थाने और क्वार्टर की बिजली बंद हो गई थी। यहां रहने वाले कुछ परिवारों को रात में पुलिस ने थाने के सामने बनी एक होटल में शिफ्ट किया। बिजली अधिकारियों के मुताबिक दोपहर बाद ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो पाएगी।

रेस्टोरेंट में आग लगी

शहर के न्यू पलासिया इलाके के एक रेस्टोरेंट में भी गुरुवार सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग में रेस्टोरेंट का पूरा किचन जलकर खाक हो गया। किचन के सामान के अलावा कुछ फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया। सूचना के बाद यहां फायर एसपी भी मौके पर पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड के मुताबिक जंजीरवाला चौराहे के पास गुरुवार सुबह 7 बजे अलावा रेस्टोरेंट के किचन में आग की सूचना मिली थी। जिसमें फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 40 हजार लीटर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया गया।