Fire in Shopping Mall : इंदौर के शॉपिंग मॉल में आग लगी, 2 करोड़ के कपड़े खाक!

फायर ब्रिगेड ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई!

250

Fire in Shopping Mall : इंदौर के शॉपिंग मॉल में आग लगी, 2 करोड़ के कपड़े खाक!

Indore : एबी रोड के हाई स्ट्रीट अपोलो मॉल के ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में आग लग गई। यह तीन महीने पहले ही खुला था। बताया गया कि शोरूम में देर रात आग लगी, जिसका सुबह पता चला। इस आग से शोरूम में रखे करीब 2 करोड़ रुपए के कपड़े जलकर खाक हो गए। यह भी बताया कि एक दिन पहले ही 30 लाख रुपए के नए कपड़े शोरूम में आए थे। आग लगने की वजह का पता नहीं चला। लेकिन, फायर ब्रिगेड ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है।

IMG 20250115 WA0151

मॉल की सफाई के लिए सुबह जब शोरूम कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी तुरंत ही मॉल के मैनेजर को भी दी गई। दमकल की कई गाड़ियां एक साथ पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया. लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से दमकल के कर्मचारी अंदर नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में पहले धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़े गए और उसके बाद पानी अंदर डाला गया। जहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।

शोरूम में मंगलवार रात को ही 30 लाख रुपए का नया माल आया था, जो जलकर राख हो गया। शोरूम में महंगे और ब्रांडेड कपड़े रखे थे। शोरूम संचालक के अनुसार, आग के कारण उन्हें करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि मॉल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से ही लगी। बताया जा रहा कि मॉल में आग बुझाने के लिए लगा फायर सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। मॉल का फायर सुरक्षा सिस्टम पूरी तरह से खराब साबित हुआ। मॉल में आग लगने की वजह की जांच की जाएगी।