Fire in Under Construction ITC Hotel: जबलपुर में ITC की निर्माणाधीन होटल में आग लगने से 1 की मौत,8 घायल,मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत.

घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, कमिश्नर ,IG,DIG,कलेक्टर-SP ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर घायलों के स्वास्थ्य की ली जानकारी.

524

Fire in Under Construction ITC Hotel: जबलपुर में ITC की निर्माणाधीन होटल में आग लगने से 1 की मौत,8 घायल,मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता स्वीकृत.

जबलपुर – जबलपुर में तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीसी की निर्माणाधीन होटल के किचन में गैस पाईप लाइन की टेस्टिंग के दौरान विस्फोट और आग लगने की दुखद

घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

IMG 20241005 WA0137

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने घटना में घायल सभी आठ व्यक्तियों को भी अपनी स्वच्छानुदान निधि से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा जिला प्रशासन को उनके समुचित इलाज की व्यवस्था करने निर्देश दिये हैं । उन्होंने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, साथ ही होटल संचालक भी निर्धारित मापदंडों का पालन करें ।

IMG 20241005 WA0135

संभागायुक्त अभय वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर इस घटना में घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके परिजनों से भी भेंट की । इन अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों को दिये जा रहे उपचार की जानकारी भी इस मौके पर ली और उनके इलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये।

Screenshot 20241005 211055 326

इसके पहले कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी उनके साथ थीं ।