Firecracker Warehouse Inspection : दीपावली के पहले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने किया पटाखा गोदामों का निरीक्षण!

619

Firecracker Warehouse Inspection : दीपावली के पहले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने किया पटाखा गोदामों का निरीक्षण!

Ratlam : जिला प्रशासन, और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को आगामी दीपावली त्यौहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पटाखा गोदामों एवं फटाका बाजार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण एसपी अमित कुमार के निर्देशन में किया गया, निरीक्षण दल में ASP राकेश खाखा, ADM डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, CSP सत्येंद्र घनघोरिया, SDM सुश्री आर्ची हरित एवं तहसीलदार ऋषभ ठाकुर भी साथ रहे। दल ने सागोद रोड एवं आलनिया स्थित पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025 10 07 at 18.20.16 1

निरीक्षण के दौरान प्रमुख बिंदु!

1. निरीक्षण के दौरान पटाखा गोदामों एवं भंडारण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं, अग्निशमन संसाधनों, विद्युत प्रणाली, तथा विस्फोटक सामग्री के सुरक्षित भंडारण मानकों का परीक्षण किया गया!

2. संबंधित पटाखा विक्रेताओं एवं गोदाम संचालकों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए!

3. अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गोदामों में फायर एक्सटिंग्विशर एवं बालू/पानी की बाल्टियां उपलब्ध हों, गोदाम के बाहर धूम्रपान निषेध के स्पष्ट बोर्ड लगाए जाएं, विद्युत कनेक्शन सुरक्षित एवं मानक अनुसार हों, पटाखों का भंडारण निर्धारित मात्रा एवं मानक के अनुरूप हो, निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि गोदाम के आस-पास खुले आग, वेल्डिंग या अन्य ज्वलनशील गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहे!

WhatsApp Image 2025 10 07 at 18.20.17

प्रशासन एवं पुलिस की अपील!

आमजन एवं पटाखा विक्रेताओं से अपील की जाती है कि-

1. पटाखों का भंडारण एवं बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही करें।
2. सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें।
3. किसी भी प्रकार की असुरक्षित गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को दें।
4. दीपावली पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं दुर्घटनारहित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें!